Modi के सामने Tripura Minister Manoj Kanti Deb ने की गंदी हरकत, महिला मंत्री को छुआ | वनइंडिया हिंदी

2019-02-13 52

In Front Of PM Modi Tripura Minister Manoj Kanti Dev ‘gropes’ Woman Minister. BJP leader and Tripura Minister for Sports and Youth Affairs Manoj Kanti Deb has sparked a controversy after a video showing him allegedly groping a woman ministerial colleague during Prime Minister Narendra Modi's rally in Agartala last week went viral on social media. Accusing the BJP minister of touching his women colleague in an "indecent manner", the Opposition has demanded that Deb should be sacked and arrested

मोदी के सामने त्रिपुरा के मंत्री मनोज कांती देब ने की गंदी हरकत,महिला मंत्री को छुआ|प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को त्रिपुरा में एक जनसभा को संबोधित किया था लेकिन इस रैली को लेकर एक नया विवाद पैदा हो गया है. यहां विपक्षी लेफ्ट फ्रंट ने राज्य मंत्री मोनोज कांती देव पर आरोप लगाया है कि उन्होंने मंत्रिमंडल की एक साथी को गलत तरीके से छुआ है और अब उन्हें बर्खास्त किया जाए. हालांकि बीजेपी ने लेफ्ट फ्रंट पर चरित्र हनन का आरोप लगाते हुए उनकी मांग को ठुकरा दिया. दूसरी ओर इस पूरे मामले में कांग्रेस ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है.

#TripuraMinisterGropes #ManojKantiDeb #SantnaChakma #PMModiTripura

Videos similaires